The Modi government announced another relief package to bring the derailed economy to the right path due to the Corona crisis and the enforced lockdown. In this, the Modi government has given relief to the employees and the company regarding the new job. For two years, the government will give a full 24 per cent of the PF of newly recruited employees as subsidy to organizations with up to 1000 employees. The government will give subsidy for 2 years for the new employee's 12 percent PF contribution in an institution with more than 1000 employees.
कोरोना संकट और फिर लागू हुए लॉकडाउन की वजह से पटरी से उतरी अर्थव्यवस्था को सही रास्ते पर लाने के लिए मोदी सरकार ने एक और राहत पैकेज की घोषणा की. इसमें नई नौकरी को लेकर मोदी सरकार ने कर्मचारियों औऱ कंपनी को राहत दी है. सरकार दो साल तक 1000 तक की संख्या वाले कर्मचारियों वाले संस्थाओं को नई भर्ती वाले कर्मचारियों के पीएफ का पूरा 24 फीसदी हिस्सा सब्सिडी के रूप में देगी. 1000 से ज्यादा कर्मचारियों वाले संस्थान में नए कर्मचारी के 12 फीसदी पीएफ योगदान के लिए सरकार 2 साल तक सब्सिडी देगी.
#AtmanirbharBharat3.0 #PFContribution #oneindiahindi